Tuesday, March 21, 2023

अपने हताश दिल में

 अपने हताश दिल में

- जॉन आगियार


अपने हताश दिल में

नई कली खिलने दो

जीत की ओर क़दम तुम्हारे

लोगों को दिखने दो


उम्मीद के फूल अब

तेरे दिल में खिलने हैं

निराश मन तें अब

किरण नई आनी है

सकारात्मक सोच में

मन को खेलने दो


यदि आप कोशिश करेंगे, 

अंधकारमय जीवन पर प्रकाश डालेंगे

अपने भाग्य की कली

आज या कल खिलेगी

अब सब बुराइयाँ

अग्निकुंड में जलने दो

अपने हताश दिल में

नई कली खिलने दो

जीत की ओर क़दम तुम्हारे

लोगों को दिखने दो


जीवनपथ पर हों काँटे

काँटों से फूल खिलेंगे

अब अपना रास्ता बनाकर

आपके क़दम चलेंगे

थके हुए शरीर को भी

एक नया रूप मिलने दो

अपने हताश दिल में

नई कली खिलने दो

जीत की ओर क़दम तुम्हारे

लोगों को दिखने दो

भगवान को.....

 भगवान को.....


- जॉन आगियार


भगवानजी, नीचे आइए और देखिए

आपने अनेक अवतार लिये हैं

अब और एक ले लीजिए


बड़ी मछली छोटी वाली खाती है

इनसानों का भी यही हाल है

चोर यहाँ सलामी लेता है

कोई भूखा है तो कोई खा रहा है

जनता की पीड़ा को ग़ौर से देखिए

आप यहाँ का हाल ऊपर बताइए

भगवानजी, नीचे आइए और देखिए

आपने अनेक अवतार लिये हैं

अब और एक ले लीजिए


आपने दुनिया बनाई

आपने जातियाँ नहीं बनाईं

प्रजाति-त्वचा के नाम पर

समाज बँटा हुआ है

छोड़ो तो भाग जाता है, पकड़ो तो काटता है

बिगड़े हुए को ठीक चलने दो

भगवानजी, नीचे आइए और देखिए

आपने अनेक अवतार लिये हैं

अब और एक ले लीजिए


संसार विपरीत हो गया है

अनुशासन लागू होना चाहिए

इससे पहले कि और पाप बढ़े

पूर्णविराम लगाना चाहिए

अराजकता है, सभ्यता भाग गई

आप धागों को मिला दीजिए

भगवानजी, नीचे आइए और देखिए

आपने अनेक अवतार लिये हैं

अब और एक ले लीजिए


जब-जब इनसान पर 

हुए अत्याचार 

तब-तब आपने लिये अवतार 

यहाँ दुख और पाप बढ़ गए हैं

हमारे नाम से आप भी

एक आँसू निकालिए

भगवानजी, नीचे आइए और देखिए

आपने अनेक अवतार लिये हैं

अब और एक ले लीजिए


संसार एक खेल है

 संसार एक खेल है


- जाॅन आगियार


संसार एक खेल है

भगवान ने इसे रचाया है

भाग्य का एक एक धागा

ईश्वर ने ही बुना है


प्यार, एकता आज

हममें से दूर गए हैं 

कर्तव्य, अनुशासन, दोस्ती भी

पैसों के पीछे चली गई है

लोगों में आज हर जगह

कड़वाहट फैल गई है

भाग्य का एक-एक धागा

ईश्वर ने ही बुना है


संसार एक खेल है

भगवान ने इसे रचाया है

भाग्य का एक एक धागा

ईश्वर ने ही  बुना है


अपनी ज़िम्मेदारी छोड़ दी तो

क्षण कठिन हो जाता है

एक स्थान पर स्थिर नहीं रहता

जीवन भ्रमित हो जाता है

जो बुरे कर्म करते हैं

भगवान ने रास्ता बंद किया है

भाग्य का एक-एक धागा

ईश्वर ने ही बुना है


संसार एक खेल है

भगवान ने इसे रचाया है

भाग्य का एक-एक धागा

ईश्वर ने ही बुना है


कुछ को ख़ुशी का हिस्सा

कुछ तो दर्द पाते हैं

सुख-दुख का ताना-बाना बुनकर 

भगवान ने वृक्ष बनाया है

वन फूलों का भी कैसा

परमल खिल गया है

भाग्य का एक-एक धागा

ईश्वर ने ही बुना है


संसार एक खेल है

भगवान ने इसे रचाया है

भाग्य का एक-एक धागा

ईश्वर ने ही बुना है


जीवन एक नाटक है

हम सब पात्र हैं

बोले गए रहेंगे

हरेक के शब्द

आगे का रास्ता चलना है

धुन में धुन मिली हुई है

भाग्य का एक-एक धागा

ईश्वर ने ही  बुना है


संसार एक खेल है

भगवान ने इसे रचाया है

भाग्य का एक-एक धागा

ईश्वर ने ही  बुना है


आयुष्याचा आधार

 आयुष्याचा आधार


जाँन आगियार


ती आज कुठे असतील?

मातीची घरे.

ते आज कुठे आहे?

शेणाने सारवलेले अंगण.


आज  शेणाच्या गोवर्या 

झाल्या दुमींंळ 

फांदीवर बसून गाणी गाणारे

 पक्षीही झाले  दिसेनासे 


ताडी काडणारे रेदेर

आज गायब झाले

नारळ तोडणारे पाडेली

 हरवले ते ही कुठल्या कुठे 


शेते भाटे दिसत नाही अवतीभवती

आपणच शोघत आहोत स्व:ताला

आज खरें तर आपणच 

 हरवत चाललो आहोत


नव्या ओळखीचा जो

उफाळून आला उमाळा

माणसानेच उपटून टाकला

 आयुष्याचा सनातन आधार

Sunday, March 19, 2023

विष का देता

 विष का देता


जाँन आगियार


दुदा एवजी मला

चिक का देता

जगू दे ना स्वपन माझे

विष का देता


जाखमां माज्या अंगावर

सहन होत नाही

जाखमां ताज्या आहेत

मिठा का लावता

प्रेमा एवजी मला

भिक का देता

जगू दे ना स्वपन माझे

विष का देता